गिरडीह, जुलाई 17 -- गिरिडीह। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग में कबरीबाद के समीप बुधवार को एक बार फिर भू-धंसान की घटना घटी है। इस बार सड़क के बीचो-बीच लंबी दरार आ गई है। वहीं सड़क के बगल स्थित खेत में एक बड़ा गोफ बन गया है। सड़क पर दरार आने के बाद सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा ने घटना स्थल पर पहुंचे और खतरे को देखते हुए सड़क के दोनो ओर ओबी गिरवाकर आवागमन को बन्द कर दिया है। साथ ही सड़क के बीच लाल झंडा लगाकर लोगों को खतरा से आगाह कर दिया गया है। बता दें कि पूर्व में कबरीबाद मुख्य मार्ग के आसपास हुए अवैध कोयला खनन के कारण नीचे की जमीन खोखली हो गई है। इस कारण पिछले दो-तीन साल से कबरीबाद सड़क के अगल-बगल गोफ बनने की घटना हो रही है। गोफ को भरकर सड़क को चालू कर दिया जा रहा था। इस बार लंबी दरार आने ...