संभल, नवम्बर 15 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र अंतर्गत मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर बुधवार को पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अकरोली चौकी प्रभारी पंकज कुमार बालियान अपनी टीम के साथ टी-पॉइंट पर पहुंचे और महा नवंबर अभियान के तहत दोपहर लगभग 2 बजे से वाहनों की कठोर जांच शुरू की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने हेलमेट, वाहन के कागजात, बीमा (इंश्योरेंस) सहित अन्य अनिवार्य दस्तावेजों की जांच की। नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 10 वाहनों का चालान किया। चौकी प्रभारी पंकज कुमार बालियान ने बताया कि बिना हेलमेट सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने कागज, बीमा, लाइसेंस पूरा रखें और यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे चेकिंग अभियान जारी रहेंगे, ताकि सड़क सुरक्षा को मजबूत क...