नई दिल्ली, मई 8 -- हुंडई मोटर इंडिया अपने पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल एक्सटर SUV पर मई में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। एक्सटर कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। ऐसे में इसकी सेल्स में इजाफा करने के लिए कंपनी इस महीने ग्राहकों को 60,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। खास बात ये है कि अप्रैल की तुलना में कंपनी ने ये डिस्काउंट 10,000 रुपए तक बढ़ा दिया है। सबसे ज्यादा फायदा इसके CNG वैरिएंट को खरीदने पर होगा। इसके बेस EX और EX(O) पर सिर्फ 5,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस मिलेगा। जबकि दूसरे पेट्रोल वैरिएंट पर कुल 55,000 रुपए का बेनिफिट मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 6 लाख से 10.51 लाख रुपए तक हैं।एक्सटर में दो नए वैरिएंट S स्मार्ट और SX स्मार्ट जोड़े कंपनी ने अपनी एंट्री-लेवल एक्सटर SUV की लाइन-अप का विस्तार किया है। दरअसल, कंपनी ने इस...