नई दिल्ली, जनवरी 9 -- एलन मस्क की ओनरशिप वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मौजूद AI चैटबॉट Grok एक बड़े विवाद में पड़ गया है। महिलाओं और बच्चों की आपत्तिजनक और सेक्शुअली प्रोवोकिंग फोटोज बनाए जाने के बाद Grok ने फ्री यूजर्स के लिए अपनी AI इमेज जनरेशन और एडिटिंग फंक्शनैलिटी को बंद कर दिया है। यह कदम बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव और कानूनी चेतावनियों के बीच उठाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ यूजर्स Grok का इस्तेमाल कर महिलाओं और बच्चों की बिना कपड़ों की तस्वीरें बना रहे थे, जिनमें उन्हें सेक्शुअल और इरोटिक पोजीशन में दिखाया गया था। इस तरह के AI कंटेंट को लेकर भारी आलोचना हुई थी और कई देशों ने इसे गैरकानूनी भी करार दिया। इसके बाद Grok ने X पर पोस्ट कर साफ किया कि अब इमेज जनरेशन और एडिटिंग की सुविधा केवल पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी। य...