गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राजकीय आईटीआई चरगांवा में वीआर (वर्चुअल रियलिटी) लैब का संचालन शुरू हो गया। इससे प्रशिक्षुओं को आधुनिक तकनीक के माध्यम से व्यवहारिक प्रशिक्षण मिल सकेगा। अब संस्थान के बच्चे वर्चुअल रियलिटी द्वारा एक डिजिटल वर्कशॉप या लैब का अनुभव ले पाएंगे। अभी इस लैब में केवल इलेक्ट्रिकल, मशीनिस्ट, ऑटो मशीन टेक्निशियन, फीटर, डीजल मशीन, टर्नर, वेल्डिंग टेक्नोलॉजी ट्रेड के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ की ओर से प्रदेश के पांच आईटीआई में वीआर लैब का निर्माण कराया गया है। इसमें राजकीय आईटीआई चरगांवा भी शामिल है। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई चरगांवा संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आईटीआई में प्रशिक्षणरत ट्रेनी अब वर्चुअल लैब में अभ्यास करेंगे। इस तकनीक से बच्चों को असली मशीन या उपकरण को चलाए ...