आरा, जून 21 -- -आरक्षण काउंटर खोलने सहित 10 सूत्री मांगें उठाई गईं, स्टेशन मास्टर को मांग पत्र बिहिया। निज संवाददाता रेल यात्री कल्याण समिति की बनाही शाखा की ओर से शनिवार को स्थानीय स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर शनिवार को धरना दिया गया। अध्यक्षता रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने की और संचालन प्रवक्ता साजिद खान ने किया। मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर सिंह, मो तनवीर खान, मो सोहराब खान, मो नेयाज खान, मो सरफराज खान, मो रकीब, मो गुड्डू, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो जुबेर खान सहित कई थे। इस दौरान स्टेशन मास्टर को मांग पत्र सौंपा गया। इसमें कहा है कि कोरोना काल से बंद की गयीं एक्सप्रेस ट्रेनों को पुनः चलाया जाये या उसके बदले अन्य ट्रेन चलायी जायें। साथ ही फरक्का एक्सप्रेस, विभूति एक्...