आरा, सितम्बर 10 -- शाहपुर। आरा-बक्सर रेलखंड के बनाही रेलवे स्टेशन पर बुधवार से फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव फिर से शुरू हो गया है। सांसद सुदामा प्रसाद और शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बनाही स्टेशन पर अप में 6.10 बजे आगमन और 6.12 बजे प्रस्थान और डाउन में 8.39 बजे आगमन और 8.41 बजे प्रस्थान निर्धारित किया गया है। कोरोना काल से बंद फरक्का ट्रेन चलाने की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी की, जिससे दियरांचल के लोगों को दिल्ली आने-जाने के लिए सौगात मिल गई। लाभान्वित होने वालों में लालू डेरा, चक्की नौरंगा, करनामेपुर, ईश्वरपुरा, बक्सर जिले के नैनीजोर सहित कई दर्जन गांवों के लोग मुख्य रूप से शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...