आरा, फरवरी 12 -- बिहिया। निज संवाददाता बनाही स्टेशन पर ट्रेन ठहराव व अन्य समस्याओं को लेकर रेल यात्री कल्याण समिति बनाही की ओर से पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिह को मांग पत्र दिया गया। इसमें कहा गया है कि पूर्व मे रुकने वाली फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव तत्काल किया जाये जो कोरोना काल से हटा लिया गया है। इसके अलावा छह एक्सप्रेस ट्रेन के बदले विभूति एक्सप्रेस, काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस,बक्सर टाटानगर एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस का ठहराव किया जाये। इससे बनाही स्टेशन से लोग दिल्ली, हावड़ा व धनबाद जा सके जो कि पहले यह सुविधा उपलब्ध थी। कोरोना काल से हटाया गया छह एक्सप्रेस ट्रेनों के बदले अब तक बनाही स्टेशन पर कोई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बहाल नहीं किया गया। जिससे तीन विधान सभा को जोड़ने वाली स्टेशन के यात्री अब तक परेशानी झेल रहे है...