आरा, दिसम्बर 9 -- बिहिया। निज संवाददाता आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही स्टेशन के समीप डाउन सिकंदराबाद एक्सप्रेस को बदमाशों ने रोक दिया। इसे लेकर रेल प्रशासन में अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि बनाही स्टेशन पर सिकंदराबाद एक्सप्रेस के लिए हरा सिग्नल किया गया था, लेकिन अचानक सिग्नल लाल होने से ट्रेन कुछ देर खड़ी हो गई। इसे लेकर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर पिंटू कुमार गुप्ता ने आरपीएफ आरा से शिकायत की है। इस मामले में आरपीएफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...