हजारीबाग, सितम्बर 21 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। बनासो बाजारटांड के मैदान में रविवार को स्व. टेकलाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ अनंत कुमार पांडेय समेत अतिथियों ने फीता काटकर तथा फुटबॉल में कीक लगाकर टूर्नामेंट की शुरूआत की। टूर्नामेंट का आयोजक महामाया युवा क्लब है। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों भाग भाग ले रही है। फाइनल मैच पूर्व विधायक स्व. टेकलाल महतो की स्मृति दिवस पर 27 सितंबर को किया जाएगा। फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल शामिल होंगे और खिलाड़ियों के बीच पारितोषिक का वितरण करेंगे। विजेता टीम को 21 हजार रूपये नकद तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रूपये राशि सौंपी जाएगी। उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि ने कहा कि यह फुटबॉल टूर्नामेंट झारखंड के जननायक स्व. टेकलाल म...