वाराणसी, नवम्बर 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर एसपीजी ने बनारस स्टेशन को अपनी निगरानी में लिया है, लिहाजा द्वितीय प्रवेश द्वार से गुरुवार से ही यात्रियों और अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान रेलयात्रियों का आवागमन प्रथम प्रवेश द्वार से प्लेटफार्म नम्बर एक से पांच पर हो रहा है। स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार स्थित यात्री हाल के पांचों जनरल टिकट काउंटर बंद कर दिए गए हैं। हाल में सेफ हाउस बनाया गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री शनिवार सुबह बनारस स्टेशन पर बनारस-खजुराहो वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से चलने वाली तीन अन्य वंदेभारत ट्रेनों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। पहले दिन सभी सेमी हाईस्पीड ट्रेनें उद्घाटन स्पेशल बनकर रवाना ह...