वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बनारस स्टेशन के कोड में परिवर्तन होगा। वर्तमान अल्फाबेटिकल स्टेशन कोड 'बीएसबीएस' की जगह कोड 'बीएनआरएस' (BNRS) कर दिया गया है। यह बदलाव पहली दिसम्बर से प्रभावी होगा। इससे वाराणसी जंक्शन (कैंट) के स्टेशन कोड 'बीएसबी' और बनारस के 'बीएसबीएस' को लेकर यात्रियों में अक्सर होने वाली भ्रम की स्थिति भी दूर होगी। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पहली दिसम्बर से बनारस आने-जाने वाले यात्रियों को यात्री आरक्षण केंद्रों, नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) अथवा इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट से अपनी बर्थ आरक्षित कराने के लिए 'बीएनआरएस' अंकित करना होगा। बता दें कि 15 जुलाई, 2021 को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस...