पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत। बनारस के रेलवे अधिकारियों की टीम का सेफ्टी ऑडिट कार्यकम का दौरा रद हो गया है। अब इसका नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा। बीते दिनों तय हुए कार्यक्रम के बाद अचानक गुरुवार को सेफ्टी ऑडिट टीम का कार्यक्रम रद होने की सूचना आ गई। इसके बाद अधिकारियों समेत सुपरवाइजरों ने राहत की सांस ली। तैयारियों को फिलहाल रोक दिया गया है। दरअसल सेफ्टी ऑडिट को लेकर इंटर डिवीजन कार्यक्रम तय हुए हैं। इसके अंतर्गत रेलवे मंडल के अधिकारी एक दूसरे के मंडलीय कार्यालयों के रेलवे सेक्शनों के बीच संरक्षा नियम कायदों को जांचने निकलेंगे। इज्जनगर रेल मंडल के भोजीपुरा जंक्शन से पीलीभीत और पीलीभीत से टनकपुर के बीच सेफ्टी आडिट प्रस्तावित था। दो दिवसीय सेफ्टी ऑडिट को लेकर हुई तैयारियां गुरुवार को अचानक रोक दी गई। गुरुवार को हुए आदेशों के बीच साफ सफाई और अन...