हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 20 -- बनारस से सियालदह के बीच नई अमृत भारत ट्रेन का ठहराव पटना जंक्शन पर भी होगा। इसके अलावा हावड़ा से आनंद विहार और डिब्रूगढ़ से गोमतीनगर के बीच भी नई अमृत भारत ट्रेन चलेगी। इन ट्रेनों का ठहराव भी बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर होना है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने बिहार से गुजरने वाली तीन अमृत भारत ट्रेनों की समय-सारणी जारी की है। बनारस से इस ट्रेन का परिचालन 23 जनवरी से हर रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार और सियालदह से 24 जनवरी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को होगा। 22588 बनारस-सियालदह अमृत भारत बनारस से 22.10 बजे खुलकर रात 01.58 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 09.55 बजे सियालदह पहुंचेगी। वापसी में 22587 ट्रेन सियालदह से 19.30 बजे खुलकर रात 0...