वाराणसी, अगस्त 11 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बनारस लिट् फेस्ट का चौथा संस्करण 30 जनवरी से एक फरवरी 2026 तक होटल ताज में होगा। इसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कई विशिष्ट लोगों के साथ अभिनेता आमिर खान और अनुपम खेर फिल्म जगत का प्रतिनिधित्व करेंगे। साहित्य जगत की कई मानिंद हस्तियों ने भी अपने आगमन की सहमति दी है। यह जानकारी नव भारत निर्माण समिति एवं बनारस लिट् फ़ेस्ट के आयोजक मंडल ने रविवार को सिगरा स्थित एक रेस्टोंरेंट में दी। फेस्ट के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं सचिव बृजेश सिंह ने बताया कि चौथे संस्करण में सौ से अधिक पुस्तकों के विमोचन का लक्ष्य है। चौथे संस्करण के प्रचार-प्रसार के लिए अक्तूबर महीने से देश के सात प्रमुख शहरों में आयोजन किए जाएंगे। सचिव बृजेश सिंह ने बताया कि चौथे संस्करण में बीएलएफ की ओर से एआ...