लखनऊ, नवम्बर 12 -- बनारस-लखनऊ शटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंजन बुधवार को हैदरगढ़ के पास फेल हो गया। दो घंटे बाद दूसरा इंजन मंगा कर ट्रेन को रवाना किया गया। इसके कारण यह ट्रेन लखनऊ सुबह 10:40 बजे के बजाय 03.10 घंटे की देरी से दोपहर 01:50 बजे पहुंची। इससे यात्री परेशान रहे। बनारस से चली शटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस चौबीसी से आगे हैदरगढ़ स्टेशन के पास पहुंची तो अचानक रुक गई। शुरू में यात्रियों को लगा कि किसी अन्य ट्रेन की क्रॉसिंग के कारण इसे रोका गया है। काफी देर तक जब ट्रेन नहीं चली तो यात्रियों को पता चला कि इंजन फेल हो गया है। यात्री सुरेश यादव सहित अन्य ने रेल मंत्रालय, रेल मंत्री और डीआरएम लखनऊ के एक्स मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि ट्रेन नंबर 20401 बनारस-लखनऊ शटल का इंजन फेल हो गया है। काफी देर से खड़ी है। यात्री परेशान हो रहे हैं। दो घंटे बाद...