नई दिल्ली, अगस्त 4 -- वाराणसी में खतरे का निशान पार करने के बाद भी गंगा के जलस्तर मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यहां के सबसे प्रसिद्ध नमो घाट से लेकर महाश्मशान मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र सभी घाट पूरी तरह डूब गए हैं। गोदौलिया से सबसे प्रमुख घाट दशाश्वमेध और शीतला घाट जाने वाले मार्ग पर भी गंगा का पानी आ गया है। शवों के अंतिम संस्कार के लिए हरिश्चंद्र घाट पर स्थान नहीं नहीं बचा है। मणिकर्णिका घाट पर नावों से शवों को श्मशान घाट की छत पर पहुंचाया जा रहा है। गंगा के जलस्तर में सोमवार की सुबह 11 बजे तक गंगा के पानी में बढ़ोतरी जारी थी। एक सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही गंगा खतरे के निशान 71.262 मीटर से एक मीटर से ज्यादा 72.03 मीटर पर बह रही थीं। पिछले 24 घंटे में 57 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है। इस दौरान बारिश का दौर भी रुक-रुककर जारी है। 11.2 एमए...