वाराणसी, सितम्बर 15 -- वाराणसी यानी बनारस की साड़ी, लंगड़ा आम, यहां की गलियां, मिठाइयों के साथ ही जाम भी एक तरह से प्रसिद्ध ही है। बिना जाम के झाम में फंसे किसी तीर्थयात्री या पर्यटक की यात्रा पूरी नहीं होती है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से तो तीर्थ यात्रियों की संख्या में कई गुना की बढ़ोतरी हो चुकी है। ऐसे में तमाम सड़कें चौड़ी की जा रही हैं। फ्लाइओवर का जाल बिछाया जा रहा है। इसके बाद भी जाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जाम से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन ने अब अनोखी तरकीब निकाली है। सड़कों पर टायर किलर का प्रयोग शुरू किया है। गलत लेन में घुसते ही यह टायर किलर गाड़ियों के टायर फाड़ देगा। इसके साथ ही चौराहे पर रेड लाइट जंप करने पर सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर से चालान की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। कई अन्य प्रयोग भी किए ...