वाराणसी, दिसम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अब आयकरदाताओं को वाद की सुनवाई के लिए प्रयागराज अथवा लखनऊ के चक्कर नहीं काटना होगा। भारत सरकार ने बनारस में आयकर अपीलीय अधिकरण की सर्किट बेंच को स्थाई पीठ के रूप में मंजूरी दे दी है। इससे वाराणसी में ही आयकर संबंधी केस का निपटारा हो सकेगा। सोमवार को लखनऊ में अधिकरण के रजत जयंती समारोह में कानून राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने यह घोषणा किया। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कर प्रणाली को अधिक सरल, पारदर्शी और करदाताओं के अनुकूल बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। समारोह में बनारस से पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर आभार जताया। आयकर अपीलीय अधिकरण (आईटीएटी) बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने...