वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी। बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को देखते हुए एल्डर कमेटी के चेयरमैन अमरनाथ शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को वरिष्ठ समिति के सदस्यों ने दीवानी कचहरी परिसर में अभियान चलाकर लगे बैनर और पोस्टर हटवाए। इस दौरान समिति ने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान अनुशासन भंग करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अभियान में वरिष्ठ समिति के सदस्य सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद शमीम, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा विशेष आमंत्रित सदस्य तारक नाथ गांगुली, कमलेश यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, अजय बरनवाल और अमित कुमार मौर्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...