वाराणसी, मई 14 -- शिवपुर, संवाद। शिवपुर थाना क्षेत्र के शुद्धिपुर में बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी की कार पर मनबढ़ युवकों ने फायरिंग की। घटना के समय सतीश कुमार तिवारी वाहन में नहीं थे। एक मैकेनिक उनका वाहन ले जा रहा था। गोली मैकेनिक शिवपुर निवासी सोनू सोनकर के हाथ में लगी है। उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वह खतरे से बाहर है। शिवपुर पुलिस युवकों और उनकी कार की पहचान करने में जुटी है। युवकों की कार पर भारत सरकार लिखा था। मंगलवार को गांधी चबूतरा बसही निवासी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी की कार रिपेयरिंग के लिए सोनू मैकेनिक के पास आई थी। रिपेयरिंग के बाद सोनू सोनकर, अशोक सोनकर, गणेश धक्का देकर स्टार्ट कर जैसे ही शुद्धिपुर पेट्रोल पंप के सामने से यू टर्न लेकर चंद्रिका नगर कॉलोनी के सामने स...