वाराणसी, जनवरी 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बनारस बार एसोसिएशन की मतगणना भी रविवार हुई। देरशाम परिणामों की घोषणा के अनुसार अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार शुक्ल ने महज आठ वोट जीत हासिल की। जबकि महामंत्री पद पर सुधांशु मिश्र पर निर्वाचित हुए। दोनों की पदों पर कांटे की टक्कर रही। समर्थकों की धड़कनें बढ़ती घटती रही। अध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार राय ने कड़ी टक्कर दी। उन्हें 1138 मत मिले जबकि विनोद कुमार शुक्ल 1146 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए। महामंत्री पद पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा। सुधांशु मिश्रा ने जीत हासिल की लेकिन धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव और रोहित कुमार मौर्य ने कड़ी टक्कर दी। तीनों को क्रमश: 1119, 1083 और 1058 मत प्राप्त हुए। नतीजों के अनुसार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शशांक शेखर त्रिपाठी ने 1496 मत प्राप्त कर बाजी मारी। प्रतिद्वंद्वी ओम प्रकाश 1...