कुशीनगर, जनवरी 14 -- कुशीनगर। वाराणसी स्थित बीएयू के स्वतंत्रता भवन में बनारस फीजियो कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक रहे। बीते रविवार को बनारस फिजियो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस कॉन्क्लेव में फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कुशीनगर जनपद के हाटा निवासी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मधुकर पांडेय को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में लंबे समय से निरंतर सेवा, शोध और मरीजों के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. मधुकर पांडेय ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए गर्व का विषय है और इससे उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बनारस फि...