प्रयागराज, नवम्बर 3 -- गंगा का जलस्तर अधिक होने से प्रयागराज और वाराणसी के मध्य जलमार्ग नहीं बन पा रहा है। पिछले दिनों जहाजों के आवागमन के लिए जलमार्ग बनाने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की टीम गंगा का सर्वे करने गई थी। गंगा में अनुमान से अधिक जल होने की वजह से टीम लौट आई। बाढ़ का पानी उतरने के बाद प्राधिकरण को प्रयागराज और वाराणसी के मध्य गंगा में जलमार्ग बनाना है। सर्वे के दौरान गंगा का जलस्तर सामान्य से दो मीटर तक अधिक मिला है। अधिक पानी होने के चलते जलमार्ग की पहचान नहीं हो सकी। अब प्राधिकरण की टीम दोबारा सर्वे करेगी। प्राधिकरण के प्रयागराज कार्यालय को नवंबर में जलमार्ग बनाने के लिए कहा गया है। यह भी पढ़ें- बिहार प्रचार से पहले जनता दर्शन; एक-एक फरियादी से मिले योगी,अफसरों को यह निर्देश सर्वे टीम के राजेश ने बताया कि गंगा...