वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल समूह की ओर से राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता पिनेकल-2025 का आयोजन किया गया। इसमें जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 30 पदकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 60 विद्यालयों के 2800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न आयु वर्ग की सात एथलेटिक्स स्पर्धा में भाग लिया। जैपुरिया बाबतपुर के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त किए और प्रथम स्थान पर अर्जित किया। जैपुरिया पड़ाव कैम्पस द्वितीय और लखनऊ का बंसल कैम्पस तृतीय स्थान पर रहा। शांभवी राय, जाह्नवी कौल, अंशुमन राय, शिवांगी यादव, अमन, रवि यादव, आकाश, शुभम, अंजलि...