हमीरपुर, दिसम्बर 12 -- 0 ऑल इंडिया हांकी टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले गए फोटो- 27- हॉकी टूर्नामेंट खेलती बनारस व जबलपुर की टीमें। मौदहा, संवाददाता। कस्बे के रहमानियां खेल ग्राउंड में चल रहे अखिल भारतीय खेल महोत्सव के अंतिम फेज में शुरू हुए ऑल इंडिया हांकी टूर्नामेंट मे शुक्रवार को हांकी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रामपुर और बक्सर के मध्य खेला गया। जिसमें रामपुर ने 2-0 से मुकाबला जीता। जबकि दूसरा मुकाबला जबलपुर व बनारस के बीच खेला गया। जिसमें बनारस ने जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश पाया। मुख्य अतिथि सासंद प्रतिनिधि शादाब हुसैन बिट्टू ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रगान पढ़कर मुकाबला शुरू कराया। जिसमे रामपुर ने 42वें एवं 50वें मिनट में दो गोल कर बक्सर को 2-0 से एकतरफा मुकाबले में पराजित कर दिया। दूसरा मुकाबला डब्लूसीआर ...