सुल्तानपुर, नवम्बर 5 -- सुलतानपुर। बुधवार सुबह अयोध्या से बनारस जा रही तीर्थयात्रियों की बस सुलतानपुर-दोमुहा मार्ग पर सोनबरसा के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी भदैया में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद करीब दो घंटे बाद यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार, गुजरात के वापी और बलसाड क्षेत्र से दो बसों में श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के बाद काशी जा रहे थे। लोहरामऊ ओवरब्रिज पर मरम्मत कार्य चलने के कारण वाहनों को डायवर्जन रूट से भेजा जा रहा था। इसी दौरान सोनबरसा के पास पीछे से आ रही बस ट्रक से जा टकराई। हादसे में रोमा देवी (60) का सिर फट गया, योगेश भाई (23) की उंगली कट गई। ...