नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- काशी किसी के लिए मोक्ष का द्वार है तो किसी के लिए संस्कृति और आध्यात्म का संगम। चटोरे लोग यहां टमाटर की चाट, कचौड़ी, बनारसी चाय के लिए आते हैं। वहीं कुछ लोगों के लिए बनारस के घाट ही सुकून हैं। अगर आप बनारस यानी भोले बाबा की नगरी जाने का प्लान बना चुके हैं कुछ टिप्स आपके काफी काम आ सकते हैं। खासकर अगर आपका प्लान देव दीपावली के आसपास बन रहा है तो मानसिक रूप से तैयार होकर जाएं कि आपको काफी भीड़ मिलेगी। कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में भी जानें जो कम चर्चित हैं लेकिन मान्यता बहुत है। ऐसे दो मंदिर हैं विशालाक्षी और मृत्युंजय महादेव। यहां काशी ट्रिप के लिए एक सॉलिड टिप्स हैं जो आपकी यात्रा सुगम बना देंगे।बनारस में कहां रुकें काशी पहुंचने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस या प्राइवेट कार कोई भी साधन ले सकते हैं। ट्रेन से हैं तो स्ट...