वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी। बनारस घराने के सुप्रसिद्ध तबलावदक पं. ईश्वरलाल मिश्र का मंगलवार की भोर में निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वे डाफी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार की भोर में उनकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान निधन हो गया। दोपहर के वक्त उनका अंतिम संस्कार हुआ। मुखाग्नि बड़े पुत्र धनंजय मिश्र ने दी। अंतिम यात्रा में संजू सहाय, शुकदेव मिश्र, देवव्रत मिश्रा, किशन राम डोकर आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...