वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी। बनारस क्लब के सात सदस्यीय प्रबंधकीय कमेटी का वार्षिक चुनाव 14 सितम्बर को होगा। इसके बाद समिति सचिव का चयन करेगी। मतदान क्लब परिसर में ही होगा। निर्वाचन अधिकारी और एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह 9.30 बजे से एजीएम बैठक होगी। इसके बाद 10 से मतदान शुरू होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। शाम छह बजे से मतगणना शुरू होगी। इस बार चुनाव में 1850 सदस्य भाग लेंगे। चुनाव के लिए छह बूथ बनाए गए हैं। पिछली बार 1054 सदस्यों ने वोट किया था। चुनाव में दीपक मधोक पैनल से अतुल सेठ, दीपेश वशिष्ठ, धवल प्रकाश, अमित अग्रवाल, मनीष महेश्वरी और भव्य भव्य कथुरिया और डॉ. एनपी सिंह के पैनल से नवीन कपूर, जयदीप सिंह, अभिनव पाण्डेय, मोहित मोहले, गौरव दास और डॉ. संजय गर्ग चुनाव मैदान में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...