छपरा, सितम्बर 19 -- छपरा, हमारे संवाददाता। त्योहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05047/05048 बनारस-कोलकाता-बनारस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। बनारस से 23 सितम्बर से 4 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को व कोलकाता से 24 सितम्बर से 5 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को 7 फेरों के लिये छपरा के रास्ते यह गाड़ी चलाई जाएगी। बनारस से 10.45 बजे प्रस्थान कर गाड़ी छपरा में 14.50 पहुंचेगी। यह गाड़ी 05.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी यात्री में गाड़ी संख्या 05048 कोलकाता से 08.25 बजे खुलेगी। हाजीपुर, सोनपुर होते हुए दिघवारा से 22.02 में पहुंचकर छपरा में 23.10 बजे पहुंचेगी। शाम के 04.15 बजे बनारस पहुंचेगी। वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 20 व जेनरेटर सह लगेज यान के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। ...