वाराणसी, मई 22 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। बेसिक शिक्षा विभाग के 353 उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में बुधवार से समर कैंप का शुभारंभ हुआ। यह कैंप 10 जून तक चलेंगे। तीन सप्ताह में बच्चों को अलग-अलग प्रशिक्षण दिए जाएंगे। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय केशरीपुर से बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने पूरे जिले के स्कूलों में समर कैंप का शुभारंभ किया। बीएचयू डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि कैंप के पहले सप्ताह में बच्चों को योग एवं फिटनेस की गतिविधियां, हमारी सांस्कृतिक विरासत, समाज में योगदान, डिजिटल कौशल और स्मार्ट कक्षा कक्ष की गतिविधियां सिखाई जाएंगी। दूसरे सप्ताह में पर्यावरण, बागवानी-वृक्षारोपण, पौधों की देखभाल, पत्तों की खोज, कीट निरीक्षक विज्ञान के अलवा डिजिटल साक्षरता कराई जाएगी। तीसरे सप्ताह में राष्ट्रीय ए...