कटिहार, अक्टूबर 4 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड के भंगहा उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में दशहरा मेला के अवसर पर पूजा समिति के द्वारा दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन पूर्व मुखिया उमानाथ पटेल,पूर्व प्रमुख सुरेंद्र पटेल,पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार यादव,उप मुखिया मिथिलेश कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसका फाइनल मुकाबला गुरुवार को संपन्न हुआ। इस दंगल प्रतियोगिता में बनारस,बखरी,पटना, इलाहाबाद समेत अन्य जगहों के पहलवान ने भाग लिए। जहां सभी ने अपने-अपने दांव पेच दिखाएं। पूर्व प्रमुख ने बताया कि विजयदशमी को लेकर यहां मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें पहलवानों का दो दिवसीय दंगल होता है, कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान अपनी ताकत का जोर आजमाइश दिखाने के लिए दूर-दूर से हर वर्...