लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। वाराणसी की दालमंडी में दुकानें और मकान तोड़ने के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर प्रशासन की एकतरफ कार्रवाई से वहां का माहौल तनावपूर्ण है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस तरह की कार्रवाई पर मई में ही रोक लगा दी थी। अजय राय ने कहा है कि जब विश्वनाथ मंदिर तक मुख्य मार्ग 14 मीटर चौड़ा प्रस्तावित है तो दालमंडी को 23 फुट चौड़ा किया जाना कहां तक उचित होगा। अजय राय ने पीएम से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...