वाराणसी, सितम्बर 7 -- वाराणसी। नीट यूजी-2025 की काउंसिलिंग में बनारस के तीन अभ्यर्थियों की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित का फर्जी प्रमाण पत्र लगाने का मामला शनिवार को सामने आया है। डीएम के निर्देश पर सदर तहसील ने सत्यापन में फर्जीवाड़ा पकड़ा है। तहसीलदार ने तीनों अभ्यर्थियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। तहसीलदार संत विजय सिंह ने बताया कि चितईपुर थाना क्षेत्र के मुड़ादेव निवासी सानवी दास एवं आकांक्षा तथा लंका थाना अंतर्गत महादेव नगर कॉलोनी (सामने घाट) के पृथ्वीराज सिंह यादव ने अपनी काउंसिलिंग के दस्तावेजों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का फर्जी प्रमाण पत्र लगाए थे। तीनों आरोपितों के खिलाफ उनके थानों में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी गई है। साथ ही इस संबंध में शासन को भी जानकारी भेज दी गई है।

हिंद...