नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बनारस के घाटों की झलक के साथ काशी विश्वनाथ धाम और बुद्ध सर्किट की भव्यता नजर आ रही है। राज्य की धरोहर और संस्कृति की झलक लोगों को आकर्षित कर रही। आधुनिक तकनीक से लैस एआर फोटो बूथ युवाओं की सेल्फी और तस्वीरों का नया केंद्र बन गया है। हॉल नंबर-7 में बने यूपी पवेलियन के प्रवेश द्वार को बनारस की गंगा आरती से प्रेरित कर डिजाइन किया गया है। ट्रेड शो में आने वाले लोग जैसे ही अंदर आते हैं, उन्हें दीप जलाए कलाकारों और गंगा घाट की तर्ज पर बनाए गए चबूतरों पर बैठे प्रस्तुति देते कलाकार दिखाई देते हैं। गीत और नृत्य की प्रस्तुति देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। स्टॉल में लगाए गए इन वीआर अनुभव (इमर्सिव वीआर) के जरिए दर्शकों को ऐसा आभास होता है, मानो वे गंगा की लहरों पर नाव ...