नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- बनारस एक ऐसा शहर है जिसे सिर्फ देखा नहीं जाता, महसूस किया जाता है। यहां की गलियाँ, घाट, मंदिर और हवा में घुली आध्यात्मिक खुशबू यहां आने वाले हर टूरिस्ट को अपने रंग में रंग देती है। गंगा के किनारे बसा यह प्राचीन शहर अपनी सादगी, भक्ति और खूबसूरत माहौल के लिए हमेशा से खास रहा है। यूं तो बनारस एक ऐसा शहर है, जहां जितना भी वक्त बिताया जाए वो कम है, लेकिन अगर आपके पास सिर्फ तीन दिन का टाइम है और आप बनारस को अच्छे से एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा परफेक्ट प्लान लेकर आए हैं, जिसे फॉलो कर के बनारस को अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं। न्यू ईयर के ट्रिप के लिए ये प्लान एकदम परफेक्ट रहेगा।पहला दिन: काल भैरव के दर्शन और घाटों की सैर अपनी ट्रिप की शुरुआत आप काल भैरव मंदिर में दर्शन के साथ कर सकते हैं। इस मंदिर का श...