वाराणसी, मई 19 -- वाराणसी। अंडर-17 सबजूनियर बालक एवं बालिका स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप 19 से 21 मई तक मुजफ्फरनगर में आयोजित है। इसमें वाराणसी की बालिका टीम ने पहले दिन एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हासिल किया। आंचल यादव को स्वर्ण, रंजन यादव और जान्हवी को रजत, अन्नू यादव तथा पलक यादव ने कांस्य पदक जीता। 24 से 27 मई तक चंडीगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के 46 किलो भार वर्ग में आंचल यादव ने जगह बनाई। वह यूपी की टीम का हिस्सा होंगी। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय, कुश्ती प्रशिक्षक राम सजन यादव, राम आशीष यादव, उमेश कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...