मेरठ, सितम्बर 24 -- बागपत रोड स्थित बनारसी दास एस्टेट कॉलोनी में जल निकासी, पेयजल और असुरक्षित स्थान पर बनी पानी की टंकी की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। मंडलायुक्त के निर्देश पर भी मेडा अधिकारियों ने कॉलोनी का निरीक्षण नहीं किया। कॉलोनी के लोगों का कहना है मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। कॉलोनीवासी पंकज गुप्ता ने बताया मेडा द्वारा स्वीकृत बनारसी दास एस्टेट कॉलोनी के विकासकर्ता ने मानचित्र स्वीकृति का उल्लंघन करते हुए पानी की टंकी का निर्माण कराया है जो फ्लैटों से सटी है और करीब 30 फुट ऊंची है। ऐसे में लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। वहीं कॉलोनी में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। कॉलोनी के गेट पर ही अवैध निर्माण कर लिया है। मंडलायुक्त से शिकायत की थी। उन्होंने 15 दिन के अंदर कॉलोनी का निरीक्षण...