लखनऊ, अप्रैल 11 -- - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर किया प्रमाण पत्रों का वितरण - 77 जीआई उत्पादों के साथ यूपी देश में पहले स्थान पर, काशी क्षेत्र बना हब लखनऊ, विशेष संवाददाता। बनारसी तबला और भरवा मिर्च को अब भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग मिल गया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर प्रदेश के 21 पारंपरिक उत्पादों को जीआई टैग के प्रमाण पत्र वितरित किए। इससे उत्पादों और उनके कारीगरों को नई पहचान और वैश्विक मंच मिलेगा। 77 जीआई उत्पादों के साथ उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। 32 जीआई के साथ काशी क्षेत्र दुनिया का जीआई हब है। संगीतप्रेमियों के लिए बनारसी तबला का खास स्थान है। वहीं, बनारसी भरवा मिर्च अपने अनूठे स्वाद और पारंपरिक विधि के कारण स्वादप्रेमियों की पहली पसंद रही है। जीआई टैग मिलने के बाद दोनों ...