इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- फोटो-1 पहलवानों से हाथ मिलवाते पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव भरथना, संवाददाता। क्षेत्र के बनामई गांव में श्री बजरंग वली विराट मेला एवं दंगल का भव्य आयोजन किया गया। मंगलवार को दोपहर बाद आयोजित दंगल का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने अखाड़े में पहुंचकर दोनों पहलवानों के हाथ मिलवाकर पहली कुश्ती की शुरुआत कराई। शुभारंभ के साथ ही अखाड़े में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। मुख्य कुश्ती टूंडला के पहलवान होशियार सिंह और मथुरा के पहलवान विष्णु के बीच हुई। दोनों ने अखाड़े में अपने दांव-पेंचों का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कड़ी टक्कर के बाद होशियार सिंह ने शानदार जीत दर्ज की। मेला अध्यक्ष सुमित यादव ने बताया कि यह आयोजन दो दिवसीय रहा, जिसमें पहले दिन धा...