घाटशिला, मई 9 -- बहरागोड़ा।शुक्रवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बनकाटा पंचायत अंतर्गत बनाबुड़ा बसुआ मौजा स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट में युवक का शव तैरता हुआ पाया गया। शव मिलने पर स्थानीय लोगों द्वारा बहरागोड़ा पुलिस को तत्काल सूचना दी गई तथा क्षेत्र में आज की तरह घटना की बात फैल गई। बहरागोड़ा पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली तथा जांच में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक बनकाटा पंचायत अंतर्गत बनकाटा गांव निवासी राजू सिंह (उम्र 26) का शव बरामद किया गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने जब नहाने के लिए नदी तट गए तब लोगों ने एक युवक का शव तैरते हुए देखा। साथ ही इसकी सूचना पुलिस तथा ग्रामीणों को दिया। वहीं मौके पर पुलिस पहुंच...