मऊ, अप्रैल 21 -- सूरजपुर। घोसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत बनाफा गांव में स्थित चकमार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई थी। एसडीएम के निर्देश पर शनिवार की शाम राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की। राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही। घोसी तहसील क्षेत्र के बनाफा ग्रामसभा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र सोनकर द्वारा असना-चकऊथ मार्ग से अरविन्द यादव के घर तक गांव में जा रहे 20 कड़ी चौड़ा चकमार्ग बनवाया जा रहा है। उसी चकमार्ग पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध रूप से सीढ़ी, करकट, चहारदीवारी बनाकर और अन्य सामान रखकर कब्जा कर लिया है। इसके चलते निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा था। प्रधान प्रतिन...