अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ककरापार गांव में रील बनाने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही चार युवकों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम सा मच गया है। ककरापार के तिवारी का पूरा निवासी शिवमंगल (22) पुत्र संतबली रील बनाता था। आरोप है कि शिवमंगल को गांव के ही आलोक तिवारी व अंकित तिवारी पुत्रगण राम सिंगार तिवारी तथा संजय यादव और सूरज यादव पुत्रगण सर्वजीत यादव रविवार को सुबह लगभग नौ बजे घर से बुलाकर ले गए। शाम को शिवमंगल के नम्बर पर उसकी मां ने फोन किया तो आलोक तिवारी ने बताया कि शिवमंगल की मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों में चीत्कार मच गई। सूचना पर पहुंची प...