महाराजगंज, जुलाई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में नौतनवा कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कांग्रेसियों ने निर्णय लिया कि आगामी बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर तहसील नौतनवा पर धरना-प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक एव माध्यमिक विद्यालयों का विलय कर स्कूलों को बंद करने का काम किया जा रहा है। प्रदेश के किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकार किसानों के जरूरत अनुसार खाद की उपलब्धता नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि नौतनवा तहसील उपनिबंधन कार्यालय पर व्याप्त अनियमितता को रोकने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपनिबंधन कार्यालय पर कमर्शियल भूमि को कृषि भूमि दिखाकर कम मूल्य पर ...