रांची, नवम्बर 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के ईटकी रोड स्थित बजरा में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तृतीय घटक में बने 180 फ्लैट का बुधवार को भौतिक निरीक्षण हुआ। नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने टीम के साथ नौ ब्लॉक में बने फ्लैट तथा परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने को लेकर विशेष ध्यान देने, सौंदर्यीकरण, बागवानी के साथ फलदार व छायादार पेड़ के पौधे लगाने का निर्देश मताहत अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस क्रम में आवासीय परिसर में रहने वालों को किसी स्तर से परेशानी नहीं हो। प्रशासक ने वहां की सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। निरीक्षण के क्रम में सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी, नगर प्रबंधक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...