लातेहार, सितम्बर 15 -- चंदवा प्रतिनिधि। पंचायत भवन बारी में ग्राम प्रधान रोबेन उरांव की अध्यक्षता में रविवार को बनहरदी कोल ब्लॉक विस्थापित रैयतों की बैठक हुई। बैठक का संचालन लाल जन्मजय नाथ शाहदेव एवं बेलाल अहमद ने संयुक्त रूप से किया। पिछले बैठक में लिए गये निर्णय अंचलाधिकारी से मिल कर कोल ब्लॉक में रैयतों की ज़मीन संबंधी त्रुटियों में सुधार के लिए अवगत कराना एवं निदान के लिए परामर्श करना था। जिसे शनिवार को अंचलाधिकारी से मिलने के उपरांत रविवार की आम सभा में उपस्थित सभी रैयतों को अंचलाधिकारी द्वारा बताये गये सभी बातों को विस्तार पूर्वक बताया गया। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि विस्थापित हो रहे सभी रैयतों कि ज़मीन संबंधी सभी त्रुटि की सूची तैयार करना तथा सभी की पारिवारिक सूची तैयार करने, जब तक सभी रैयतों का ज़मीन संबंधी समस्या का स...