लातेहार, नवम्बर 10 -- चंदवा प्रतिनिधि। बनहरदी कोल ब्लॉक क्षेत्र के रैयतों की बैठक रविवार को बारी पंचायत भवन में आयोजित की गई। अध्यक्षता ग्राम प्रधान रोबिन उरांव ने की। इसमें पंचायत क्षेत्र के विभिन्न टोला-मोहल्लों से विस्थापित हो रहे रैयत बड़ी संख्या में शामिल हुए। सर्वसम्मति से संचालन समिति का गठन किया गया, जिसे भूमि सुधार एवं विस्थापन नीति के तहत रैयतों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। गठित समिति में लाल जन्मज्यनाथ शाहदेव, बेलाल अहमद, रोबिन उरांव, हाजी हाशिम अंसारी, अहमद अंसारी, राजू उरांव, जीते उरांव, अशोक भुइयां, महेश राम, योगेंद्र यादव, राजेंद्र उरांव और नौशाद अंसारी को सदस्य चुना गया। सदस्यों ने कहा कि रैयतों ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। बनहरदी को...