लातेहार, अक्टूबर 13 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पंचायत भवन बारी में रविवार को ग्राम प्रधान बारी रोबेन उरांव की अध्यक्षता में सप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित सभी रैयतों ने अपनी समस्याओं को जिप सदस्य सरोज देवी के समक्ष रखा। जिसके बाद सरोज देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जीविकोपार्जन एक मात्र साधन खेती ही है। वर्षों से अपने ज़मीन पर लोग अपना खेती बारी करते आये है और आज उस ज़मीन का दखल किसी और के नाम दिखा रहा है या फिर बिहार सरकार, गैर मजूरुआ कर दिया है। जिसको लेकर ग्रामीण रैयत काफी परिशान हैं। सरोज देवी ने कहा कि जब से बनहरदी कोल ब्लॉक आवंटित हुआ ,तब से ज़मीन त्रुटि से संबंधित मामला उठाया जा रहा ,पर अभी तक इस मामले पर कोई ठोस पहल नही किया गया। जिससे ग्रामीणों में काफी असंतोष है। जिपस ने सभी रैयतों को आश्वासन दिया कि किसी भी र...