लातेहार, अगस्त 8 -- चंदवा प्रतिनिधि। सामुदायिक विकास के अंतर्गत बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा प्रखंड के ग्राम बारी ( शिव मंदिर) के समीप गुरुवार को दो स्थानीय टीमों बारी गांव के महारानी क्लब और एटे गांव के नीलांबर-पीतांबर स्टार क्लब के बीच वितरित की गई। इस मौके पर बनहरदी-सी एम पी, पीवीयूएनएल के अपर महाप्रबंधक खनन एवं एचओडी एम चंद्रसेगर, तथा आरबीसिंह (अपर महाप्रबंधक खनन) अमरेश चंद्र राउत, उप महाप्रबंधक (एल ए/ आरएंडआर) विनेश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक आरएंडआर) मनीष देवदत्त एक्का (चिकित्सा अधिकारी) ,शुभंकर मंडल (कार्यपालक आरएंडआर) तथा बारी पंचायत के मुखिया, समेत ग्रामीण उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम के आयोजन से क्षेत्र में युवाओं को खेल में भागीदारी को प्रोत्साहित करने और सामुदायिक विकास के लिए बनहरदी परियोजना की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।...